तीरंदाज भी है कुनाल, राष्ट्रीय स्तर पर जीत चुके है पदक
लखनऊ। राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता कुनाल चौधरी ने मंगलवार को आए सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल में 90 प्रतिशत अंक लाकर बाराबंकी जिले के साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
लखनऊ स्थित जयपुरिया स्कूल में पढ़ते हुए कुनाल ने हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में शानदार सफलता प्राप्त की। अपनी प्राथमिक शिक्षा बाराबंकी के बाला जी का बचपन स्कूल से पूरी करने के बाद कुनाल के माता पिता ने लखनऊ के जयपुरिया स्कूल में उसका दाखिला करवाया। पढ़ाई के दौरान कुनाल ने तीरंदाजी में भी परिश्रम करते रहे। कुनाल ने अपने सफलता का श्रेय अपने पिता जितेन्द्र चौधरी, माता मंजू लता के साथ अपने गुरुजनों को दिया है।