सच्चाई देख युवती ने दर्ज कराया आरोपित पर मुकदमा
बाराबंकी। एक शादीशुदा युवक खुद को अविवाहित बता कर अनाथ युवती से सगाई के बाद शादी की प्रबंधक के लिए पांच लाख रूपए ले लिए। 21 अप्रैल को शादी की तिथि नियत थी। शादी की तैयारियां जोरशोर से जारी थी। लेकिन इंस्टाग्राम से युवक की सच्चाई सामने पर युवती ने शादी से इनकार कर दिया। युवती ने अपने पैसे वापस मांगे तो टालमटोल शुरु कर दी। पीड़िता को कोतवाली फतेहपुर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
फतेहपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के माता-पिता की मौत हो चुकी है, और एक मात्र संतान है। वर्तमान में होमगार्ड विभाग में चतुर्थश्रेणी पद पर कार्यरत है। युवती की शादी सीतापुर जिला के थाना महमूदाबाद के ग्राम जयरामपुर निवासी ललित कुमार वर्मा पुत्र वीरेंद्र कुमार वर्मा से तय हुई थी। सगाई के बाद 21 अप्रैल को शादी होनी तय थी। युवती के अनुसार उपहार का सामान खरीदने के लिए उसने बैंक से लोन कराया था। जिसे तीन किस्तों में ललित को पांच लाख 35 हजार रुपये भेजा था। आरोप है कि पांच लाख रूपए आरोपी और उसके पिता ने खुद मांगे थे। पीड़िता ने बताया कि मार्च 2025 को उसे इंस्टाग्राम पर एक प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जिसमें ललित वर्मा के साथ किसी तस्वीर थी। शक होने पर पीड़िता ने ललित से बात की तो उसने फोटो को फर्जी बताते हुए मज़ाक का हवाला दिया। लेकिन युवती ललित की बातों से संतुष्ट न होने पर इंस्टाग्राम से मिले मोबाइल नम्बर युवती से बात की तो ललित के पहले से शादीशुदा होने की सच्चाई सामने आ गई। आरोप है कि रिंग सेरेमनी में खर्च हुए दो लाख तथा आरोपित के खाते में भेजे गए पांच लाख 35 हजार वापस मांगे तो टालमटोल किया जा रहा है। युवती के अनुसार ललित ने 88 हजार रुपये वापस किया लेकिन शेष राशि अभी नहीं दी है। पीड़िता की तहरीर पर फतेहपुर पुलिस ने ललित कुमार वर्मा व उसके पिता वीरेंद्र कुमार वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।