किराये पर बुकिंग करा कर सूनसान जगह पर बदमाश ने की थी ई-रिक्शा चालक से लूट
बाराबंकी। ई-रिक्शा चालक को बंधक बनाकर नकदी, मोबाइल व ई-रिक्शा लूटने के मामले में फरार बदमाशों का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा सकी है। जबकि बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
मसौली निवासी असफाक पुत्र मुनव्वर अली 21 अप्रैल की रात मुख्य चौराहे पर अपना ई-रिक्शा लेकर सवारियों के इंतजार में खड़े थे। तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और कहा कि भयारा रोड से पिलर के लिए फ्रेम लेकर मसौली आना है। भयारा रोड की तरफ उसी के साथ ई-रिक्शा चालक चल दिया। कोटवा क्रासिंग से पहले प्लाईवुड फैक्ट्री के निकट सुनसान जगह पर ले गया, जहां पहले से आरोपित का एक साथी मौजूद था। दोनों ने मिलकर असफाक को पकड़ा और उसके हाथ पैर बांधकर पिटाई की और उनका मोबाइल, सिम और करीब 250 रुपये सहित ई-रिक्शा लूटकर भाग गए थे। पीड़ित किसी तरह से हाथ-पैर की रस्सी खोलकर मसौली चौराहा पहुंचकर परिवारजन को सूचना दी। परिवारजन के पहुंचते ही मसौली पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस ने घटना स्थल व आसपास चेकिंग की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया है कि बदमाशों की तलाश चल रही है, जल्द ही खुलासा किया जायेगा।