Monday, April 28, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSसंदिग्ध परिस्थितियों में मिला वृद्ध का शव, हत्या की आशंका

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला वृद्ध का शव, हत्या की आशंका

बाराबंकी। प्रात: में टहलने निकले एक वृद्ध का संदिग्ध परिस्थितियों में शव गांव से पांच सौ मीटर दूर एक प्लाट में पड़ा गया। सिर एवं पैर में चोट के निशान थे मुंह से खून निकल रहा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबिक पुलिस फांसी लगाने से मौत होना बता रही है।

कोतवाली नगर के नूरपुर मजरे बस्ती निवासी 70 वर्षीय राम वृक्ष के तीन पुत्र अनिल, अनुज व सुनील हैं। अनुज गोंडा में रेलवे की नौकरी करते हैं व सबसे बड़े पुत्र अनिल गुजरात में रहकर काम करते हैं। राम वृक्ष यहां सबसे छोटे अविवाहित पुत्र सुनील व बड़ी बहू व उनके दो बच्चों के साथ रहते हैं।
अनुज के अनुसार कि पिता राम वृक्ष शनिवार भोर करीब चार बजे घर से रोज की तरह टहलने निकले थे। जिसके बाद गांव वालों से सूचना मिली कि उनका शव गांव से करीब 400 मीटर दूर स्थित प्राथमिक विद्यालय खमरिया के बगल स्थित एक प्लाटिंग में पड़ा हुआ है। गले में रस्सी कसी हुई थी और उसका टुकड़ा बगल में स्थित पिलर की सरिया में फंसा हुआ था। पुत्र ने बताया कि उनके मुंह से खून निकल रहा था और सिर के पीछे व पैर में चोट के निशान थे। किसी से रंजिश से इन्कार करते हुए हत्या की आशंका जताई है।
अनुज का कहना है कि पिलर पर करीब सात फीट पर रस्सी बंधी है। जहां तक पिता राम वृद्ध पहुंच ही नहीं सकते थे।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आरके राना ने बताया कि पिलर पर पैर के निशान हैं, प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर जान देने का मामला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, फिलहाल परिवारजन ने कोई आरोप नहीं लगाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments