Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSफार्मासिस्ट ही दे सकेगें मेडिकल स्टोर्स पर दवाएं, गैर फार्मासिस्ट पर होगी...

फार्मासिस्ट ही दे सकेगें मेडिकल स्टोर्स पर दवाएं, गैर फार्मासिस्ट पर होगी कार्यवाही

जिलाधिकारी ने दिए प्रवर्तन कार्य की समीक्षा के दौरान दिए कड़े निर्देश
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने प्रवर्तन कार्य की समीक्षा के दौरान मेडिकल स्टोर्स पर फार्मासिस्ट ही दवाएं मरीजों को देगें। गैर फार्मासिस्ट के दवाएं देने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल दुकानों पर दवाओं पर लेबल लगा हुआ रहे। किसी भी मेडिकल स्टोर पर एक्स्पायर दवाएं न मिले अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अधिकारी इस बात का भी ध्यान रखे कि बिना लाइसेंस कोई औषधि की दुकान न चले। बिना लाइसेंस औषधि की दुकान पाए जाने पर कार्यवाही करें। राशनकार्ड धारकों की घटतौली की शिकायतों पर मॉनिटरिंग करके घटतौली करने वालों पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
खाद्य पदार्थों की हो नियमित जांच
जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य पदार्थो का लगातार निरीक्षण करते हुए कार्यवाही जारी रखी जाए। जिलाधिकारी ने कहा की होली का त्योहार आने वाला है खोया आदि में मिलावट की बड़ी शिकायतें मिलती रहती है इसलिये खोया की जांच की जाए। साथ ही ब्रांड उत्पादों की जांच भी की जाए।
खनन माफिया पर कार्यवाही के दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि खनन के मामलों में अवैध कार्य करने वालों पर कार्यवाही की जाए। उनके वाहनों को सीज किया जाये।
अवैध प्लाटिंग वालों पर हो कार्यवाही
जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील नवाबगंज सहित जिले भर में बड़ी संख्या में अवैध प्लाटिंग की शिकायतें मिल रही है जिस पर अभियान चलाकर अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कार्यवाही की जाए। इसके अलावा परिवहन विभाग, पूर्ति विभाग, व्यापार कर आदि के मामलों में नियमित जांच और कार्यवाहियां की जाए। नमूने संग्रहित करने वाले अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहे। सभी संग्रहित नमूनों को समय से लैब में टेस्टिंग के लिये निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए भेजे, और जांच के उपरांत आवश्यक कार्यवाही भी करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments