Wednesday, May 7, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSफार्मासिस्ट की पीट-पीट कर हत्या, युवती सहित दस नामजद

फार्मासिस्ट की पीट-पीट कर हत्या, युवती सहित दस नामजद

  •  जमीन व व्यवसायिक रंजिश में परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

  •  नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले तोड़े कैमरे

  •  कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

    फाइल फोटो- सत्येंद्र विश्वकर्मा
    फाइल फोटो- सत्येंद्र विश्वकर्मा

बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक युवती सहित कुछ लोगों ने क्लीनिक संचालक युवक की रंजिशन पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना के समय बीच-बराव करने पहुंचे युवक को लोगों ने पीट कर चोटिल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले हैं। नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले वहां पर लगे कैमरों को तोड़ डाला।

मसौली थाना के ग्राम डडियामऊ निवासी गंगा प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा फार्मासिस्ट था, जिसका एक क्लीनिक मलौली गांव में संचालित है। सत्येंद्र अक्सर क्लीनिक में वह रकता था। तीन मई की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे क्लीनिक पर पहुंचे कुछ लोगों ने अचानक फार्मासिस्ट पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। हमलावरों से बचने के लिए भागे सत्येंद्र को दौड़ा कर कुछ दूरी पर स्थिति विवेक चंद्र नाग के घर पर गिरा लिया और जहां उसे पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। चीख पुकार सुनकर घर से बाहर निकले विवेक चंद्र हमलावरों को पीटने से रोकने का प्रयास किया तो उस पर भी लोगों ने हमला बोल दिया। हमले से विवेक को भी चोटे पहुंची हैं। इस वीभत्स घटना से आसपास दहशत फैल गई है। मृतक के पिता ने बताया कि सत्येंद्र विश्वकर्मा पर तीन मई की रात करीब सवा ग्यारह बजे डडियामऊ गांव के ही राम आसरे के चार पुत्र लालबहादुर, नंद किशोर, संतलाल, राजेंद्र प्रसाद और लाल बहादुर के पुत्र अर्पित उर्फ कल्लू, संतलाल का पुत्र प्रदुम्न सहित जहांगीराबाद थाना के ग्राम इल्मासगंज निवासी अयोध्या प्रसाद की पुत्री नायरा, सहित राम विलास के दो पुत्र आकाश यादव, विवेक यादव आदि ने हमलाकर मरणासन्न कर दिया, जिसको जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक युवती सहित दस को नामजद करते हुए अन्य पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पहले तोड़ा कमैराः वारदात को अंजाम देने से पहले नकाबपोश बदमाशों ने पहले आसपास लगे कैमरों को लाठी से प्रहार कर तोड़ डाला, जिससे उनकी करतूत कैमरे में कैद न हो सके।

जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया सत्येंद्र
जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया सत्येंद्र

व्यवसायिक एवं जमीनी रंजिश में हुई हत्याः मृतक की बहन संगीता ने बताया कि जहांगीराबाद की एक लड़की भाई की क्लीनिक पर सात हजार रुपये प्रति माह के वेतन पर नौकरी करती थी। मात्र 15 दिन काम करने के बाद वह पूरे माह का वेतन सहित अतिरिक्त रुपये लेकर चली गई। आरोप है कि वह सत्येंद्र से शादी और क्लीनिक में साझेदारी करना चाहती थी। जिसके लिए युवती सत्येंद्र पर दबाव बना रही थी, लेकिन पिता ने मना कर दिया था। उसने प्रतिद्धंदिता में मलौली गांव में ही युवती ने दूसरा क्लीनिक खोल दिया था। आरोप है कि युवती ने कई बार देख लेने की धमकी भी थी। दो मई को सत्येंद्र ने भी मां से हत्या की धमकी मिलने की बात बताई थी। मृतक के पिता व बहन का कहना है कि गांव में लोगो से जमीन की रंजिश भी चल रही थी।

जमीन व अन्य रंजिश के चलते सत्येंद्र की हत्या का आरोप लगा है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा।

विकास चंद्र त्रिपाठी, एएसपी-उत्तरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments