Sunday, May 11, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSफार्मासिस्ट सत्येंद्र हत्याकांड का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पकड़ से दूर

फार्मासिस्ट सत्येंद्र हत्याकांड का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पकड़ से दूर

  • पुलिस को मिली थी मृतक के मोबाइल में धमकी की रिकार्डिंग

  • पहले भी मुख्य आरोपी ने आशनाई में की थी हत्या

बाराबंकी। रंजिशन हुई फार्मासिस्ट की हत्या मामले में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं। मसौली पुलिस एवं स्वाट व सर्विलांस टीम के हुए हत्या के पर्दाफाश से नई कहानी सामने आयी है। जबकि परिजनों ने परिवार और एक युवती व उसके घर वालों पर हत्या का आरेाप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें नामजद लोगों में फरार चल रहा मुख्य आरोपित भी शामिल है।

मसौली थाना के ग्राम डडियामऊ निवासी फार्मासिस्ट सत्येंद्र कुमार विश्वकर्मा मलौली गांव में क्लीनिक संचालित करते और अक्सर वहीं रुकते थे। तीन मई की रात नकाबपोश कुछ लोग उनकी क्लीनिक पर पहुंचे और लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। मृतक के पिता ने डडियामऊ गांव के ही राम आसरे के चार पुत्र लाल बहादुर, नंद किशोर, संतलाल, राजेंद्र प्रसाद और लाल बहादुर के पुत्र अर्पित उर्फ कल्लू, संतलाल के पुत्र प्रद्युम्न सहित जहांगीराबाद थाना के ग्राम इल्मासगंज निवासी अयोध्या प्रसाद की पुत्री नायरा सहित राम विलास के दो पुत्र आकाश यादव व विवेक यादव आदि पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एएसपी वीसी त्रिपाठी ने बताया कि स्वाट व सर्विलांस सहित मसौली की संयुक्त पुलिस टीम ने वारदात में लिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें एक नामजद आरोपित रामनगर हरसौली निवासी श्रीराम शुक्ला जबकि दूसरा सफदरगंज के मुस्काबाद निवासी पंकज मौर्या शामिल है। दस मई को अइमावाजिदपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने दो तमंचा,तीन कारतूस, हत्या में प्रयुक्त दो डंडे व बाइक बरामद की है।

पुलिस की पकड़ से दूर मुख्य आरोपित : एएसपी ने बताया कि जांच से पता चला कि हत्या का मुख्य आरोपित मलौली गांव के ही श्रीप्रकाश अवस्थी का पुत्र शुभम अवस्थी है, जिससे सत्येंद्र की रंजिश थी। जिसके चलते हत्या से दो दिन पहले उसने फोन पर हत्या की धमकी भी दे दी थी। शुभम ने अपने रिश्तेदार श्रीराम शुक्ला व दो अन्य दोस्त पंकज मौर्या और अजय वर्मा के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। एक दिन पहले सत्येंद्र ने अपने तीनों साथियों को मरीज बनकर सत्येंद्र की क्लीनिक पर दवा लेने के बहाने रेकी भी कराई। जिसके बाद तीन मई की रात हत्या कर दी।

जाने क्यों की थी हत्या : एसएचओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शुभम का जिस युवती से संबंध है सत्येंद्र उसे बात करता था, जिसकी जानकारी होने पर सत्येंद्र को वह पहले भी चेता चुका था और दोनों में विवाद भी हुआ था। तब से दोनों में रंजिश थी, तीन मई की रात शुभम ने साजिश के तहत सत्येंद्र की हत्या कर दी। 2017 में शुभम अवस्थी नाबालिग था तब भी उसने आशनाई में एक हत्या कर दी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments