Monday, April 28, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSडिजिटल अरेस्ट कर ठगे गए 3.76 लाख पुलिस ने कराया वापस

डिजिटल अरेस्ट कर ठगे गए 3.76 लाख पुलिस ने कराया वापस

बाराबंकी। फर्जी सीबीआई अधिकारी के नाम से काल करके साइबर ठगों ने एक युवक को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इस दौरान युवक से साइबर ठगों ने 3.76 लाख से अधिक रकम खाते में ट्रांसफर करा ली। जिसके बाद पीड़ित ने आनलाइन तहरीर देकर साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया था। सूचना पर सक्रिय हुई साइबर क्राइम सेल ने पीड़ित के खाते में ठगी गई पूरी रकम वापस करा दी।
देवा थाना के बरेठी निवासी रिषी कुमार ने साइबर सेल में आनलाइन शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने काल करे युवक को डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। इस दौरान डरा धमका कर युवक से तीन लाख 76 हजार से अधिक की रकम साइबर ठगों ने अपने खाते में भिजवा ली। पीड़ित की शिकायत पर जनपद साइबर सेल प्रभारी विनय प्रकाश राय व थाना प्रभारी संजीव यादव के नेतृत्व में इफ़लाक अहमद, आरक्षी नीरज यादव, सुधाकर सिंह भदौरिया, राजन यादव, अभिषेक चपराणा, अंकुश चौधरी आरक्षी पंकज सिंह, आरक्षी अकिंत यादव ने तत्परता दिखाई। साइबर टीम ने बैंक से पत्राचार कर पूरा पैसा पीड़ित के खाते में वापस करा दिया।
अब तक 20 लोगों को वापस हो चुकी है रकम
साइबर क्राइम सेल जनपद प्रभारी के अनुसार 01 जनवरी 2025 से अब तक कुल 20 लोगों के खाते में उनकी ठगी गई रकम 18 लाख 12 हजार 649 रूपए वापस करा दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments