Monday, April 28, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSएसपी ने पांच निरीक्षक एवं 10 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदले

एसपी ने पांच निरीक्षक एवं 10 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदले

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने एक बार फिर कई निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकों के के कार्य क्षेत्रों में बदलाया किया है। शुक्रवार को पांच निरीक्षक सहित 10 दरोगाओं का अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा गया है। जबकि एक दरोगा को लाइन हाजिर करने का निर्णय लिया गया है।

प्रभारी डीसीआरबी अंगद प्रताप सिंह को थाना फतेहपुर में अतिरिक्त निरीक्षक, निरीक्षक यशकांत सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी बनाया गया है। ओम प्रकाश तिवारी को अपराध शाखा की विवेचना सेल तथा निरीक्षक विनय प्रकाश राय को प्रभारी साइबर सेल बनाया गया है। अपराध शाखा में रहे अजीत कुमार विद्यार्थी को राम किशन राणा के स्थान पर प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ पद बनाया गया है।

सफदरगंज थाना की रामपुर कटरा चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह भदौरिया को पुलिस लाइन भेजा गया है। एसएसआई थाना मोहम्मदपुर खाला को पदोन्नति होने पर इसी थाने में अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है। चौकी प्रभारी भानमऊ थाना कोठी सत्येंद्र प्रकाश पांडेय को साइबर थाना भेजा गया है। असंद्रा थाना में रहे मो. राशिद खां को कोठी थाना की भानमऊ चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में रहे रनवीर सिंह को रामपुर कटरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। देवा थाना में रहे घनश्याम वर्मा को सफदरगंज थाना के सैदनपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। जैदपुर थाना के एसएसआई योगेंद्र मिश्र को इसी पद पर बड्डूपुर थाना भेजा गया है। बड्डूपुर थाना में एसएसआई रहे सुरेश गुप्ता को इसी पद पर जैदपुर थाना भेजा गया है। नगर कोतवाली में रहे नीरज कुमार को थाना जैदपुर व नगर कोतवाली में एसएसआई रहे छठ्ठू चौधरी को देवा थाना भेजा गया है। कोतवाली नगर में रहे पप्पू सिंह यादव को एसएसआई थाना मोहम्मदपुर खाला व सत्य प्रकाश यादव को एसएसआई कोतवाली नगर बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments