Monday, April 28, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSसपा ने कैंडल मार्च निकाल पहलगाम के शहीदों को दी श्रृद्धांजलि 

सपा ने कैंडल मार्च निकाल पहलगाम के शहीदों को दी श्रृद्धांजलि 

आतंकवाद मुर्दाबाद ने नारों के साथ आतंकवादियों को फांसी देने की मांग

बाराबंकी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला। जिला कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव और जैदपुर विधायक गौरव रावत ने शिरकत की। जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

हाफिज अयाज अहमद के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने मोमबत्तियां लेकर पैदल मार्च किया। मार्च के दौरान आतंकवादियों को फांसी देने की मांग की गई। कार्यकर्ता छाया चौराहा स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक पहुंचे। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव हुमायूं नईम खान, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे। महिला सभा से पूनम यादव, तरन्नुम निशा, सुमन यादव और छात्र सभा से नितिन वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments