बाराबंकी। मवेशी नहलाने के दौरान सरयू नदी में डूबी महिला के परिजनों को ढांढस बधाने राज्यमंत्री सतीश शर्मा सोमवार को उनके घर पहुंचे। राज्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मंगरौड़ा गांव के निवासी गंगाराम की पत्नी फूलमता (40 वर्ष) शनिवार दोपहर भैंसों को चराने और नहलाने के लिए नदी के किनारे गई थीं। इसी दौरान वह डूब गई थी। रविवार को अयोध्या जनपद के कोपेपुर के पास महिला का शव मिला था। मंगलवार को पहुंचे राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ है और उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को त्वरित आर्थिक और प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा ग्राम गुलाम पुरवा निवासी बदलू रावत का सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन की सूचना प्राप्त होने पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया।