Monday, April 28, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSमार्फीन तस्कारी के मुकदमों में वांछित का घर में लटका मिला शव

मार्फीन तस्कारी के मुकदमों में वांछित का घर में लटका मिला शव

  • फरार चल रहे आरोपित की पुलिस को थी तलाश
  • पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करने की हो रही चर्चाएं

बाराबंकी। मार्फीन तस्करी के मुकदमों में वांछित व्यक्ति का रविवार की सुबह उसके घर
मार्फीन तस्करी के दो मुकदमो में फरार आरोपित ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। उसका मकान बाहर से बंद था और वह भोर दूसरे रास्ते से अपने घर पहुंचकर जान दे दी। सुबह जानकारी होने पर मामला प्रकाश में आया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार कराया गया।
कोतवाली रामसनेहीघाट के कोटवा सड़क निवासी दिवाकर मिश्रा टेंट व्यापारी भी थे और उन पर मार्फीन तस्करी के दो मुकदमे दर्ज हैं। फरार चल रहे दिवाकर को पुलिस तलाश रही थी। दिवाकर के घर में ताला लगा हुआ था। बताया जाता है कि दिवाकर रविवार भोर दूसरे रास्ते से अपने घर में आए थे। इसकी जानकारी उनकी मां को थी, इसलिए वह रविवार सुबह करीब सात बजे दिवाकर के लिए चाय लेकर पहुंची तो प्रकरण की जानकारी हुई। आनन-फानन लोगों ने फंदे पर लटक रहे दिवाकर को नीचे उतारा और सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दीवाकर को मृत घोषित कर दिया गया। अब तक इसकी जानकारी पुलिस को भी मिल चुकी थी। सीओ व एसओ रामसनेहीघाट ने घटना स्थल का जायजा लिया और लोगों के बयान लिए। इसके बाद जिला अस्पताल भी पुलिस भेजी गई। एसओ अंकित त्रिपाठी ने बताया कि दिवाकर पर मार्फीन तस्करी के दो मुकदमे थे, जिसमें वह वांछित थे। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच चल रही है और परिवारजन का भी कोई आरोप नहीं है।

दबिश की अफवाहों से सर्तक हुई पुलिस

पुलिस को दिवाकर की तलाश थी। इस घटना के बाद पुलिस की दबिश से परेशान होकर जान देने की चर्चाएं व अफवाह जोर पकड़ने लगीं। इसकी जानकारी होते ही पुलिस भी सर्तक हो गई। शव विच्छेदन गृह में एएसपी डा. अखिलेश नारायण सिंह कई थानों की पुलिस के साथ मौजूद रहे और पोस्टमार्टम के बाद भारी पुलिस के साथ शव को गांव भेजा गया। उधर कोटवा सड़क में भी सीओ जटाशंकर मिश्रा सहित एसओ रामसनेहीघाट सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। उनके पुत्र ने भी कुछ कहने से इंकार किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments