Friday, May 23, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSदबंगो ने द्वारपूजा के समय मचाया उत्पात, बोला हमला, एक गंभीर

दबंगो ने द्वारपूजा के समय मचाया उत्पात, बोला हमला, एक गंभीर

  • नवविवाहिता पुत्री की मां ने एसपी को तहरीर देकर गांव आठ लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा

बाराबंकी। द्वारपूजा के दौरान गांव के दबंगों ने सीतापुर से आए बारातियों पर जान लेवा हमला बोल दिया। साथ ही सामान का तोड़फोड़ करते हुए खाना भी नष्ट कर डाला। हमले में एक युवक का सर फटने से बेहोश हो गया जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।। इस मामले में वधू पक्ष से युवती की मां ने पुलिस को अधीक्षक को तहरीर देकर आरोपियों को खिलाफ रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अमोली हिसामपुर में 18 मई को मुटरू की पुत्री रेनू का वैवाहिक कार्यक्रम था। सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र से बारात आई थी। देर रात बाराती द्वारपूजा कराने पहुंचे थे। इसी दौरान गांव के पवन गोस्वामी, नागेश गोस्वामी, मनीष गोस्वामी, सरवन गोस्वामी, राजेश गोस्वामी, रामबाबू गोस्वामी, अंकित गोस्वामी, सालिकराम गोस्वामी गाना बजाने को लेकर बारातियों को गालियां देते हुए लाठी डंडों से मारने पीटने लगे। शोर मचाने पर बीच बराव करने पहुंचे युवती के पिता मटरू को भी मारा पीटा। तहरीर के अनुसार आरोपितों ने लोहे की राड से सूरज गौतम के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें सर फटने से सूरज बेहोश होकर गिर गया। आरोप है इसके बाद आरोपितों ने उपद्रव करते हुए सामन का तोड़फोड़ करने के साथ पूरा खाना भी नष्ट कर डाला। जिससे शादी का माहौल खराब हो गया और अफरा तफरी मच गई। पीड़ित पक्ष ने डायल 112 पर मामले की सूचना पुलिस को दी। घायल सूरज को गंभीर अवस्था परिजनों ने पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।

युवती की मां कांती देवी ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोपितों पर कार्रवाई की गुहार लगाई। मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ने रामनगर पुलिस को आरेापियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। रामनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments