सीतापुर से सिरौलीगौसपुर तहसील आया था पीड़ित परिवार, दर्ज हुआ मुकदमा
बाराबंकी। तहसील सिरौलीगौसपुर में गेंहू की फसल का निस्तारण कराने गए एक परिवार पर आधा दर्जन लोगों ने हमला बोल दिया। एसडीएम कार्यालय के अंदर घुस कर पीड़ितों ने अपनी जान बचाई। बदोसरांय पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीतापुर के थाना हरिगांव के ग्राम मुमताजपुर निवासी वीपेन्द्र सिंह पुत्र वासुदेव सिंह ने बदोसरांय थाने में तहरीर दी है। जिसमें बताया कि मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम दरवेशपुर में उसका ननिहाल है। 21 अप्रैल की शाम पांच अपने स्वर्गीय नाना अमेरिका प्रसाद सिंह की गेंहूं के फसल के निस्तारण के लिए तहसील सिरौलीगौसपुर गया था। वीपेन्द्र के अनुसार दरवेशपुर के निवासी विपक्षी चन्द्र मोल सिंह, आनन्द सिंह, वीरेन्द्र सिंह हर्षित सिंह व 3 अन्य लोग तहसील परिसर में आ गए। आरोप है कि सभी एक राय होकर उसे, उसके भाई धीरेन्द्र सिंह व मामा जितेन्द्र सिंह को गालियां देते हुए लात घूसों एवं लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित के अनुसार एसडीएम कार्यालय में घुस कर उसके परिवार ने जान बचाई। पीड़ित की तहरीर पर बदोसरांय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है।