Wednesday, May 14, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSएक साथ चुनाव होने से देश की होगी तरक्की- सूर्य प्रताप शाही

एक साथ चुनाव होने से देश की होगी तरक्की- सूर्य प्रताप शाही

प्रबुद्धजन समागम में बोले कृषि मंत्री केंद्र सरकार के जाति जनगणना का फैसला ऐतिहासिक

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि भारत को विकसित देश बनाने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव बेहद जरूरी है। एक साथ चुनाव होने से न सिर्फ देश की तरक्की होगी बल्कि बेहतर सुशासन में भी मदद मिलेगी। कहा कि भाजपा सहित कई राजनीतिक दल चाहते हैं कि देश में एक राष्ट्र-एक चुनाव की व्यवस्था लागू हो मगर निजी स्वार्थ में कांग्रेस सहित कुछ परिवारवादी दलों को यह रास नहीं आ रहा है।

कृषि मंत्री गुरुवार को भाजपा की ओर से पीएल मेमोरियल पीजी कॉलेज में एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर आयोजित प्रबुद्ध वर्ग समागम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सोच है कि जब तक जनमानस इसके लिए जागृत नहीं होगा, इसकी सार्थकता सिद्ध नहीं होगी।ऐसे में प्रबुद्ध वर्ग की यह जिम्मेदारी है कि वह आगे आएं और लोगों को इसकी सार्थकता बताएं। उन्होंने कहा, एक देश एक चुनाव से स्थानीय मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिकता मिलेगी।सबसे बड़ी बात ये है कि इस व्यवस्था के लागू होने से देश की जीडीपी में भी बढ़ोत्तरी होगी। जिससे देश की आर्थिक सम्पन्नता बढ़ेगी।उन्होंने कहा, पिछले एक साल की बात करें, तो देश में लोकसभा चुनाव के बाद लगातार कई राज्यों में चुनाव हुए।देश में हर वर्ष किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं , जिसके चलते सरकारी मशीनरी व्यस्त रहती है। चुनाव अधिसूचना जारी होने के चलते महीनों काम अटके रहते हैं। वन नेशन वन इलेक्शन कानून लागू होने से इस प्रकार की तमाम समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।

इसके साथ ही लाखों करोड़ रुपए के चुनावी खर्च की बचत होगी,समय भी बचेगा,राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की लगातार होने वाले चुनाव में व्यस्तता भी कम होगी।उन्होंने केंद्र सरकार के जाति जनगणना कराए जाने के फैसले को ऐतिहासिक बताया।जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत,पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, रामकुमारी मौर्य,अमरीश रावत,संदीप गुप्ता,शीलरत्न मिहिर,गुरुशरण लोधी,विजय आनंद बाजपेई,सुनील झुनझुनवाला सहित विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजन काफी संख्या में मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments