मेला प्रबंधन कमेटी एवं एएसपी साउथ ने की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
बाराबंकी। सुरक्षा के दृष्टिगत इस बार बहू प्रतिक्षित सतरिख के सैयद सलार साहू गाजी बूढ़े बाबा का उर्स का आयोजन नहीं कराने का फैसला किया गया है। सोमवार को पुलिस प्रशासन एवं मेला प्रबंधक कमेटी ने बाइट जारी कर लोगों से विषम परिस्थितियों में शांति बनाए रखने की अपील की है।
थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत स्थित सैयद सलार साहू गाजी बूढ़े बाबा की मजार पर 14 से 18 मई तक लगने वाले मेला को शांति व्यवस्था की आसन्न विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत मजार की प्रबन्धन ने मेला का आयोजन न करने का निर्णय लिया गया है। शांति व्यवस्था के दृष्टिगत प्रशासन ने आयोजन की अनुमति नहीं दी गयी है। प्रबन्धन ने बाराबंकी व आस पास के जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं से मेला में न आने की अपील वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर की गयी है। प्रबन्धन द्वारा ने लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सुलतानपुर, अमेठी, रायबरेली, बहराइच, गोण्डा, उन्नाव, हरदोई,लखीमपुर खीरी,सीतापुर से आने वाले श्रद्धालुओं से वीडियो के माध्यम से मेला उर्स में न आने की अपील की गयी है ।बताना होगा कि हिन्दू संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया था।