बाराबंकी। असंद्रा, कोतवाली नगर एवं कुर्सी थाना क्षेत्रों में हुई मार्ग दुर्घटनाओं में एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक युवक बस्ती का रहने वाला है। जिसकी शिनाख्त होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खेत की सिंचाई के लिए पापा के साथ गए बच्चे को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
जिला बस्ती के थाना परशुरामपुर के सोनबरसा गांव निवासी अरविंद कुमार (19) पुत्र हीरालाल किसी काम से लखनऊ गया था हुआ था। शनिवार की देर रात वह बाइक से लौट रहा था। असेनी मोड़ के पास के पास किसी वाहन चालक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें अरविंद गंभीर घायल हो गया। लोगों ने उसे आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी मौत हो गई। मृतक के पास मिले मोबाइल फोन व अन्य अभिलेखों से मिले पता व मोबाइल नम्बर से परिजनों को सूचना दी गई।
अज्ञात वाहन चालक ने मारी टक्कर: घुंघटेर थाना के सराय सहबाज गांव निवासी विश्वजीत सिंह (35) पुत्र संत बक्स सिंह शनिवार को किसी काम से असंद्रा थाना क्षेत्र में आया था। देवीगंज असंद्रा मार्ग पर देर रात किसी अज्ञात वाहन के चालक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें विश्वजीत गंभीर घायल हो गया। लोगों ने देर रात करीब दो बजे उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
ट्रैक्टर से कुचल कर मासूम की मौतः कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम बैनाटीकरहार निवासी रंजीत यादव रविवार की दोपहर अपने 10 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र यादव को लेकर गांव के बाहर खेत की सिंचाई करने के लिए गए थे। जहां दोपहर एक बजे के बाद कोढ़वा-अगासड़ रोड पर मार्ग के किनारे के एक पेड़ की छाव में उपेन्द्र खड़ा था। इसी दौरान उधर से मोबाइल पालेसर लेकर निकल रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने किशोर को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची कुर्सी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है।