Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWSटेल्को फैक्ट्री के दो कर्मचारियों सहित हादसे में तीन की मौत

टेल्को फैक्ट्री के दो कर्मचारियों सहित हादसे में तीन की मौत

  • किसान पथ के पास सोमवार को हुए हादसे में तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवार को ठोकर

    बाराबंकी। चिनहट स्थित टाटा मोटर्स की टेल्को कंपनी से ड्यूटी करके सोमवार की शाम लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की लोहिया अस्पताल लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा रामनगर क्षेत्र में हुआ जहां एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिससे बाइक पर सवार युवक घायल हो जिसे सीएचसी रामनगर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

    देवा कोतवाली क्षेत्र के पीरानगर उमरपुर के निवासी संदीप (19) पुत्र राम प्रताप अपने साथी इसी गांव के निवासी अनुज (20) और रोहित पुत्र विनोद के साथ सोमवार को लखनऊ के चिनहट थाना स्थित टेल्को कंपनी में नौकरी करने गए थे। सोमवार की देर शाम करीब 7:30 बजे वह तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव पीरानगर उमरपुर आ रहे थे। वह किसान पथ पर अनंत धाम मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मारी। इस घटना में संदीप की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची देवा पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायल अनुज और रोहित को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान अनुज की भी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल रोहित का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना गांव पहुंची तो परिजन मौके पर पहुंचे।  संदीप के पिता ने कार नम्बर के आधार पर देवा थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।

    पेड़ से टकराई थी बाइक: नगर कोतवाली के जसमंडा गांव निवासी विनीत गौतम (20) पुत्र प्रदीप कुमार आरसेटी में वायरिंग का प्रशिक्षण ले रहा था। सोमवार को वह अपने मामा प्रताप के गेंदौरा मसौली स्थित घर मुंडन कार्यक्रम में गया था। रात करीब आठ बजे वह बाइक से वापस  लौट रहा था। रामनगर थाना क्षेत्र में त्रिलोकपुर-रानीबाजार मार्ग पर तेलयानी गांव के मोड़ पर पहुंचा था कि उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक अचानक लहराई और सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में विनीत को राहगीरों की सूचना पर रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और विनीत को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा। मगर वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments