बाराबंकी। जैदपुर केे बलछट गांव में सोमवार की सुबह एक पेड़ से वृद्ध का शव फांसी के फंदे से लटका पाया गया। सुबह खेत गए लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की। परिजन फांसी लगाने से हुई वृद्ध की मौत का जिम्मेदार बहू, समधी तथा अन्य रिश्तेदारों को बताते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर आगे की कार्रवाही करने का आश्वासन दिया है।
थाना जैदपुर के ग्राम बलछट निवासी 62 वर्षीय शेर मोहम्मद का शव सुबह पांच बजे गांव के बाहर खेत में लगे आम के पेड़ से लटका पाया गया। सुबह टहलने निकले लोगों ने देखा तो परिजनों का जानकारी दी। फांसी लगाने से हुई मौत की जानकारी होने पर मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने जैदपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की और परिजनों के बयान लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुत्र के ससुरालीजनों पर आरोपः फांसी लगाने से हुई शेर मोहम्मद की मौत का जिम्मेदार परिजनों ने पुत्र मो.युसुफ की पत्नी नाजिया बानो व ससुर शकील निवासी लक्षबर बजहा थाना सफदरगंज एवं अन्य रिश्तेदारों को बताया है। मृतक के दूसरे पुत्र आलम ने जैदपुर थाने में तहरीर दी है जिसमें आरोप है कि उसके भाई युसुफ की पत्नी नाजिया अपने पिता शकील के कहने पर मायके चली गई थी। आरोप है कि मृतक के संबंधी शकील फोन करके लगातार दहेज प्रताड़ना के फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहे थे। आलम को आरोप है कि शकील ने फोन करके कहा कि अगर फर्जी दहेज प्रताड़ना के मुकदमे से बचना है तो उसे सारी जमीन उसकी पुत्री नाजिया के नाम कराना होगा। पुत्र के अनुसार भाई के मायके से लगातार मिल रही धमकी से परेशान होकर उनके पिता ने आत्महत्या कर ली है।
जैदपुर थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आगे की कार्रवाही की जाएगी।