-
गोवध निवारण अधिनियम की धारा 05 की उपधारा 07 के तहत हुई कार्रवाई
गोवंश तस्करी में पकड़ा गया ट्रक किया गया जब्त
थाना सतरिख पुलिस ने 25 एवं 26 जनवरी 2022 में गोवंशों का वध करके लेकर मांस लेकर जा रही ट्रक को तिंदवानी के पास पकड़ा था। जिसके साथ ही तहव्वर अली पुत्र हसीउल्ला निवासी ग्राम भेलसर थाना रूदौली अयोध्या को भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को कब्जे से 19 राशि गोवंश, दो लोह के चापड़, दो छूरी एवं लकड़ी का ठीहा बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था।
RELATED ARTICLES