शनिवार की सुबह गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला था युवक का शव
बाराबंकी। मजदूरी का पैसा मांगने पर गांव के दबंगों की पिटाई और सार्वजनिक अपमान से आहत होने से युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या मामले में आरोपित पक्ष से दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि चार अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
युवक का शव शनिवार की सुबह गांव से बाहर खेत में एक पेड़ से लटका हुआ मिला था। इस मामले में टिकैतनगर पुलिस ने मृतक के परिजनों ने तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मृतक की मां ने दबंगों के द्वारा उसके पुत्र के मुंह पर पेशाब करने का आरोप लगाया है। हालांकि परिजनों ने दी गई तहरीर और मृतक के बनाए गए वीडियो या आडियो में ऐसा को जिक्र नहीं किया गया।
शनिवार को गांव के बाहर मिला था शव: जानकारी के अनुसार टिकैतनगर थाना के ग्राम गोवरहा पोस्ट सरांय धुनौली निवासी राकेश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र योगेंद्र कुमार मिश्रा 12 मार्च की शाम गांव के ही राम कुमार के यहां अपनी मजदूरी के बकाया 3500 रुपया मांगने गया था। योगेंद्र ने सुलतानपुर में राम कुमार के लिए मजदूरी की थी, जिसके रुपये बकाया थे। पिता का आरोप है कि राम कुमार ने योगेंद्र को रुपये नहीं दिए उल्टा उसे मारने पीटने लगे, किसी तरह योगेंद्र वहां से बचकर घर आ गया, लेकिन पीछे से राम कुमार उर्फ रामू अपने साथियों मनीष, सोनू, कल्लू, अमरीश व मोहन आदि के साथ लाठी से लैस घर में घुस गए और गालियां देते हुए हमला कर दिया। पिता ने बचाने का प्रयास किया तो उनको भी हमलावरों ने पीटा। आरोप लगाया गया कि योगेंद्र को पकड़कर अपने घर ले गये, जहां बांध कर उसको मारा-पीटा और बाद में हत्या की धमकी देते हुए छोड़ दिया। 14 मार्च की दोपहर करीब दो बजे पीएचसी के पास विपक्षियों ने फिर मारा और सार्वजनिक रूप से उसको अपमानित किया। पिता के अनुसार क्षुब्ध होकर उसके पुत्र ने सुबह घर के पीछे खेत में लगे पेड़ पर कपड़े से फंदा लगाकर जान दे दी थी। योगेंद्र की मां ने लटका शव देखा तो शोर मचाया। एकत्र हुए लोगों ने शव को उतारा।
चेहरे पर पेशाब करने का आरोप: मृतक की मां का एक वीडियो यह कहते हुए वायरल हो रहा है कि आरोपियों ने पीएचसी के पास उसके पुत्र को सार्वजनिक रूप से काफी मारा पीटा तथा उसके चेहरे पर पेशाब भी की। जिससे अपमानित होने से उसने फांसी लगा ली। हालांकि दी गई तहरीर में इसका उल्लेख नहीं किया गया और न ही युवक के मरने से पहले बनाए गए आडियो या वीडियो में ऐसा कोई जिक्र किया था। घटना की जानकारी होने मौके पर पहुंच कर टिकैतनगर पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
दो आरोपित भेजे गए जेल: अपर पुलिस अधीक्षक डा. अखिलेश नारायण के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हैंगिंग आया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद रविवार टिकैतनगर पुलिस ने आरोपी राम कुमार उर्फ रामू व मनीष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। जबकि फरार चल रहे अन्य चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश में जुटी है।