बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र में बेकरी संचालक सहित दो की सड़क हादसे में मौत से घरों में कोहराम मचा गया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सफदरगंज थाना के ग्राम उधौली निवासी कमलेश गुप्ता का 22 वर्षीय पुत्र हर्ष गुप्ता बेकरी के कारोबारी थे। 23 अप्रैल की रात साढ़े ग्यारह बजे वह घर के बाहर हाईवे पर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे थे। तभी लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक उन्हें रौंदते हुए निकल गया। पुलिस व परिवारजन हर्ष को आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगाने में जुटी है। दूसरा सड़क हादसा सफदरगंज थाना के उधौली-महमूदाबाद मार्ग पर हुआ। जहां 23 अप्रैल की शाम करीब सात बजे एक साइकिल सवार को अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार की पहचान असंद्रा थाना के ग्राम लोधपुरवा निवासी गुरुदीन के 46 वर्षीय पुत्र हेमराज के रूप में हुई। सूचना पर पहुंचे परिवारजन और पुलिस ने घायल को सीएचसी सिरौलीगौसपुर लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिवारजन ने बताया कि हेमराज पिपराहा गांव निवासी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ और उनकी मौत हो गई।