-
दो दिन पहले अपनी शादी में बारात आने से पहले प्रेमी से फरार हुई थी युवती
-
शवों के पास से मिला तीन पन्ने का सुसाइट नोट
“साथ जी नहीं सकते है, लेकिन साथ मर तो सकते हैं” लिख कर युवती ने प्रेमी संग दी जान
थाने पर नहीं दी थी सूचनाः सुसाइड नोट में मृतकों ने भले ही भागने की सूचना पुलिस को देने की बात लिखी है, लेकिन पुलिस ने ऐसी किसी सूचना मिलने की बात से इन्कार किया है। एसएचओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाने पर कोई सूचना नहीं दी गई थी। यहां तक 112 पर भी कोई शिकायत नहीं थी। फिलहाल किसी पक्ष ने कोई आरोप नहीं लगाया है।
RELATED ARTICLES