Sunday, May 11, 2025
Google search engine
HomeBARABANKI NEWS"साथ जी नहीं सकते है, लेकिन साथ मर तो सकते हैं" लिख...

“साथ जी नहीं सकते है, लेकिन साथ मर तो सकते हैं” लिख कर युवती ने प्रेमी संग दी जान

  • दो दिन पहले अपनी शादी में बारात आने से पहले प्रेमी से फरार हुई थी युवती

  • शवों के पास से मिला तीन पन्ने का सुसाइट नोट

बाराबंकी। जो युवती अपनी बारात आने से कुछ देर पहले अपने प्यार के लिए प्रेमी संग भाग गई हो, उसने और उसके प्रेमी ने मंगलवार की रात एक साथ फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। बुधवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने एक बाग में दोनों के शव लटके हुए देखे। शवों के पास से मिले सुससाइट नोट में दोनों ने ऐसा कदम उठाने के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। दोंनों पांच मई की रात से गायब थे। घटना की जानकारी होने पर मसौली, रामनगर, सफदरगंज व बदोसरांय थाना की पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे गए। टीम ने घटना का पड़ताल कर फारेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य संकलन कराए।

शवों के पास से मिले सुसाइट नोटः मृतकों के पास से तीन पन्ने का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दोनों ने अपनी जान देने की जिम्मेदारी स्वयं लेते हुए परिवारजन से कोई सरोकार न होने की बात लिखी है। युवती ने लिखा है कि हम साथ जी नहीं सकते हैं, लेकिन साथ मर तो सकते हैं। दोनों ने अपने कृत्य के लिए परिवारजन से क्षमा भी मांगी है और पुलिस से शिकायत के कारण यह कदम उठाने की बात लिखी है।

शादी के दिन भागी थी युवतीः प्रेमी संग जान देने वाली युवती का तीन दिन पहले पांच मई को ब्याह था। बारात आने वाली थी, लेकिन कुछ देर पहले ही वह प्रेमी संग भाग गई थी। दुल्हन के भाग जाने पर परिवारजन ने दुल्हन की चचेरी बहन से वर का ब्याह कराया था। बताया जाता है कि दो दिन वह लोग भिटरिया में कहीं छिप कर रहे। मंगलवार रात युवती की अपने पिता से मोबाइल पर बात भी हुई थी, जिसके बाद रात में गांव पहुंचकर दोनों ने जान दे दी।

थाने पर नहीं दी थी सूचनाः सुसाइड नोट में मृतकों ने भले ही भागने की सूचना पुलिस को देने की बात लिखी है, लेकिन पुलिस ने ऐसी किसी सूचना मिलने की बात से इन्कार किया है। एसएचओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाने पर कोई सूचना नहीं दी गई थी। यहां तक 112 पर भी कोई शिकायत नहीं थी। फिलहाल किसी पक्ष ने कोई आरोप नहीं लगाया है।
एक साथ हुआ अंतिम संस्कारः लड़के पक्ष की ओर से दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले प्रसारित हो रहे एक वीडियो में मृतक युवती के पिता को कहते हुए सुना गया कि जैसे दोनों मिले हैं वैसे ही साथ में उनका अंतिम संस्कार कर दिया जो तो कोई कार्रवाई नहीं करेंगें। अन्यथा वह शिकायत करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments