सीसीटीवी में कैद हुआ कारनामा, केस दर्ज
बाराबंकी। पीएनबी बैंक की शाखा से पैसा लेकर निकलते समय गेट पर बैग से महिलाओं ने नगदी चोरी कर ली। दूसरी बैंक में जमा करने पहुंचे युवक को बैग से पैसा निकलने की जानकारी हुई। वापस पीएनबी शाखा पहुंचे पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज चेक कराया तो महिलाओं का कारनामा सामने आया। भुक्तभोगी की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
विकास खंड सिद्धौर के ग्राम तिलसिया निवासी श्रीकृष्ण वर्मा पुत्र भगवानदीन ने कोतवाली नगर में तहरीर दी है। जिसमें आरोप लगाया है कि पीएनबी बैंक से 07 मार्च को निकाले गए एक लाख 26 हजार की नगदी बैंक के अंदर ही दो महिलाओं ने उसके बैग से निकाल लिया। जिसकी जानकारी उसे इंडियन बैंक में जमा करने पहुंचा तब हुई। जहां उसे बैग में केवल एक हजार रूपए ही मिली। हैरान परेशान युवक तेजी से पीएनीबी शाखा पहुंचा और सीसीटीवी फुटेज चेक किया। फुटेज में पैसा निकालते समय युवक के पास खड़ी महिलाएं बैग से पैसा निकालते हुए दिख रही है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बैंक में युवक के बैग से महिलाओं ने चुरा ली नगदी
RELATED ARTICLES