बाराबंकी। एक युवक ने फर्जी इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप आइडी से जानमाल की धमकी देने के साथ उसके वैवाहिक सबंध बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है। इतना ही नहीं पीड़ित ने लड़कियों के साथ उसका एडिटेड फोटो भी वायरल की जा रही है। पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा जर्द कराया है।
असंद्रा थाना क्षेत्र के दुल्लापुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र जगतपाल ने एसपी को तहरीर दी है जिसमें उसने बताया कि उसका पांच माह पूर्व पटरंगा क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ शादी होना तय हुआ है। प्रदीप के अनुसार व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की फर्जी आईडी से उसे व उसकी भावी पत्नी को दो माह से धमकी देकर परेशान किया जा रहा है। युवक के अनुसार समाजिक बदनामी, जानमाल की धमकी के साथ लड़कियों के एडिटेट फोटो वायरल कर उसकी वैवाहिक संबंध तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित के अनुसार डॉक्टर युवराज यादव के नाम की आईडी से उसकी भावी पत्नी को लगातार धमकी दी जा रही है। पीड़ित का आरोप है कि 13 मई को व्हाटसएप से उसका निजी फोटो वायरल कर उसे जान से मारने के साथ वैवाहिक संबंध बिगाड़ने की धमकी दी गई।
पीड़ित की तहरीर पर एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए असंद्रा थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। असंद्रा पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।