अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन दायें से सरदार भूपेन्द्र पाल सिंह शैंकी बाएं से
गाजीपुर में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स का राज्य स्तरीय कांफ्रेंस में हुआ कार्यकारिणी का गठन
बाराबंकी। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स का राज्य स्तरीय कांफ्रेंस का आयोजन गाजीपुर जनपद में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति इलाहाबाद गोबिद माथुर रहे। काफ्रेंस मे मुख्य रूप से दिल्ली व पंजाब हाईकोर्ट के अधिवक्ता आर एस चीमा, एसोसिएशन अध्यक्ष वाई0एस लोहित, दिल्ली स्टेट सचिव मनुमर्दल उपस्थित रहे।
बाराबंकी से गाजीपुर काफ्रेंस में शामिल होने अधिवक्ता सरदार भूपिन्दर पाल सिंह शैन्की, अभय प्रताप सिंह, श्याम सिंह, अलाउद्दीन पहुंचे। इस दौरान इडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स की राज्य कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष वाई0एस लोहित, उपाध्यक्ष शरद नन्दन ओझा, श्रीमती मंजू शास्त्री, राकेश राय, सुरेश चन्द्र त्रिपाठी, महासचिव पद पर परमात्मा प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार, आयोजन सचिव पद पर अरुण कुमार सिंह तो वहीं अम्बिका प्रसाद, निर्भय प्रताप सिंह, दीनानाथ त्रिपाठी सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन को राज्य सचिव के पद से नवाजा गया। साथ ही शिवानी मौर्या को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं सरदार भूपिन्दर पाल सिंह, हरि नारायण सिंह, नीतिश सिंह, सच्चिानन्द सिंह, प्रमोद कुमार साहनी, भारत सिंह पंकज, आलोकानन्द साहनी, देवेन्द्र दिवाकर, राजेशवर, अखण्ड़ प्रताप सिंह, योगेश चन्द्र, अवधेश कुमार सिंह, छाया गुप्ता, प्राजंल श्रीवास्तव, संजय सिंह, जितेन्द्र हरि पाण्ड़ेय, मुज्जिमिल, बामदेव मिश्रा, विनोद कुमार मिश्रा, नीरज यादव, जीनत शेख, वीरेन्द्र त्रिपाठी, अरुण कुमार गौतम को राज्य की कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।