-
सीएचसी में मृतक पक्ष के परिजनों ने जमकर काटा हंगामा
-
एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

बाराबंकी। दो पक्षों के बीच हो रही कहासुनी में अचानक एक पक्ष की ओर से हथगोले से हमला बोल दिया गया। हमले में गंभीर रूप से जख्मी युवक को परिजन आनन-फानन में सीएचसी सूरतगंज लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को शांत करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्वजनों ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है।
बताया जाता है कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में गोड़ा गांव की एक युवती कुछ दिनों पूर्व एक युवक के साथ फरार हो गई थी। जिसमें परिजन गांव के ललित मौर्य पुत्र नरेन्द्र मौर्य पर युवती के भगाने में साथ सहयोग के लिए आशंकित थे। शनिवार की देर शाम गांव में दो पक्षों में वाद विवाद चल रहा थाँ इसी दौरान युवती पक्ष की ओर से किसी ने हथगोले से हमला कर दिया। हथगोला ललित के चचेरे भाई शैलेन्द्र पुत्र सतीश मौर्य के ऊपर गिरने से फट गया, जिसमें शैलेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। नाजुक हालात में शैलेंद्र को सीएचसी सूरतगंज ले जाया गया। जहां पर मौजूद चिकित्सक फुरकान ने मृत घोषित कर दिया है।
परिजनों ने काटा हंगामा: हथगोले की हमले से हुई युवक की मौत के बाद गांव में सन्नाट पसर गया। घटना के बाद से पूरे गांव में माहौल गमज़दा हो गया। गांव के मेघराज, राहुल, सुनील, इंद्रजीत, बघेल और मनोज पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए परिवारजनों ने सीएचसी पर जमकर हंगामा काटा।
